Thursday , December 26 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना

आज देश को आठवें वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रेदश के विशाखापट्टनम के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 700 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। दोनों तरफ की यात्रा में यह ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी। यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन है। दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन मैसूरू से चेन्नई के बीच रवाना की गई थी।

2019 में हुई थी पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में शुरू की गई थी।  साल 2019 में पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 75 वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्लान बनाया था। फिलहाल 8वीं वंदे भारत ट्रेन को सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच रवाना किया गया है।

इन रूट्स पर चलती हैं वंदे भारत ट्रेन

सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अवाला इन साथ रूट्स पर ये ट्रेन चलती है। 

  • हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 
  • वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 
  • मुंबई-गांधीनगर-वंदे भारत एक्सप्रेस 
  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 
  • नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • दिल्ली-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस 
  • मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com