बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार रही पान सिंह तोमर के राइटर संजय चौहान का निधन हो गया है। संजय चौहान ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। संजय चौहान, लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। संजय चौहान ने 12 जनवरी को आखिरी सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संजय के निधन के बाद फैन्स और सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके काम को याद कर रहे हैं। याद दिला दें कि संजय चौहान ने साहेब बीवी गैंगस्टर, मैंने गांधी को नहीं मारा, धूप और आई एम कलाम जैसी फिल्में भी लिखी हैं। हालांकि पान सिंह तोमर के बिना उनके काम को अधूरा कहा जा सकता है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal