Thursday , October 31 2024

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश की धरती पर एक हजार रन किए पूरे.. 

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश की धरती पर एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरे पर खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह आंकड़ा पूरा किया। इसके साथ ही वह बांग्लादेश की धरती पर हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

संगकार के बाद बने दूसरे बल्लेबाज

फिलहाल बांग्लादेश की धरती पर हजार रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा नंबर वन पर हैं। संगकारा के नाम 1,045 रन है, जबकि अब कोहली ने 75.30 की औसत और 99.59 की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है।

मैच की बात करें सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है। इस मैच में टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। दीपक चाहर के स्थान पर कुलदीप यादव जबकि रोहित शर्मा के स्थान पर इशान किशन को मौका मिला है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर क्लीव स्वीप से बचने की कोशिश करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com