Thursday , January 16 2025

अमेजन दे रहा iPhone 12 पर ज़बरदस्त ऑफर, जानें डिटेल

भले ही ब्लैक फ्राइडे की बिक्री समाप्त हो गई है, फिर भी आप Cyber ​​Monday Sale की बदौलत शानदार छूट के साथ स्मार्टफोन ले सकते हैं! थैंक्सगिविंग के बाद के डील केवल अगले सोमवार के लिए मान्य हैं, जहां स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बहुत कुछ शानदार डील्स के साथ उपलब्ध हैं। सेल में iPhone भी भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप बहुत अधिक पैसा खर्च किए बिना आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन पर iPhone 12 offer आपके लिए है! इस ऑफर में iPhone 12 सिर्फ 34,199 रुपये में आपका हो सकता है! भारी डिस्काउंट के अलावा, आप शानदार एक्सचेंज और बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

Amazon पर इस शानदार iPhone 12 ऑफर की डिटेल नीचे देखें…

iPhone 12 पर ₹10,901 का डिस्काउंट
अमेजन ने iPhone 12 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत कम कर दिया है। फोन की एमआरपी 59,900 रुपये है। हालांकि, अमेजन पर स्मार्टफोन पूरे 26 फीसदी छूट के साथ मात्र 48,999 रुपये में मिल रहा है, यानी पूरे 10,901 रुपये की बचत। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता। आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर की मदद से iPhone 12 की कीमत को और भी कम कर सकते हैं।

फोन पर मिल रहा ₹13,300 का एक्सचेंज बोनस
अमेजन iPhone 12 पर भारी एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यदि आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 13,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इससे iPhone 12 की कीमत घटकर मात्र 35,699 रुपये रह जाती है। यानी iPhone SE की कीमत से भी कम कीमत में iPhone 12 आपका हो सकता है!

हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। खरीदारी करने से पहले अपने क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर की उपलब्धता की जांच करने के लिए आपको पिन कोड भी दर्ज करना होगा।

बैंक ऑफर में मिलेगी ₹1,500 तक की छूट
इस डील को और भी मजेदार बनाने के लिए आप iPhone 12 पर शानदार बैंकिंग ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं! ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यानी बैंक और एक्सचेंज ऑफर दोनों का लाभ लेकर आप फोन को सिर्फ 34,199 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी MRP से पूरे 25.701 रुपये कम में है ना कमाल का ऑफर, तो जल्दी कजिए और ऑफर खत्म होने से पहले इसका लाभ उठाइए।! 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com