आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को ग्रुप-2 के तीन मैच खेले गए। ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबले के लिए युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान वह मैदान पर कुछ ऐसा कर गए, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। भारतीय पारी चल रही थी और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वायने पार्नेल गेंदबाजी कर रहे थे। पार्नेल का दूसरा ओवर था और भारतीय पारी का यह तीसरा ओवर था।
पार्नेल की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल कुछ दिक्कत में नजर आए, जिसके चलते कुछ देर के लिए मैच भी रोकना पड़ा। इस दौरान चहल ड्रिंक्स के साथ मैदान पर आए थे। ब्रेक के दौरान चहल को अंपायर से छेड़खानी करते हुए देखा गया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक फैन ने शेयर करते हुए लिखा कि युजी भाई की दुनिया अलग है। इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने आर अश्विन को युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत को अब दो और लीग मैच खेलने हैं, एक बांग्लादेश से और दूसरा नीदरलैंड से। ग्रुप 2 में टीम इंडिया पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीत चुकी है।