अंबेडकरनगर जिले में संक्रामक रोगों का कहर तेज हो गया है। संक्रामक रोगियों का शतक लग गया है। संख्या 104 पर पहुंच गई है। बीते सितम्बर माह में जिले में डेंगू से एक की और एक्यू इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि एईएस से दो की मौत भी हो चुकी है।
दिवाली के मौके पर बीते तीन दिन में जिले में 17 डेंगू के नए रोगी मिले हैं। मौके पर 98 डेंगू के, एक मलेरिया के, पांच एक्यू इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम समेत कुल 104 संक्रामक रोगी है। फिलहाल मौके पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में सात मरीज भर्ती हैं। नोडल डॉ. सुल्तान अहमद ने बताया कि गुरुवार को चार डेंगू के मरीज ठीक हुए। जिन्हें मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया इस साल जनवरी से अब तक ब्लॉक अकबरपुर में 17, बसखारी में पांच, जलालपुर में छह, कटेहरी में पांच, टांडा में 57, भीटी में चार, रामनगर में तीन और जहांगीरगंज में एक डेंगू के रोगी मिल चुके हैं।
बताया कि लगातार बुखार, सिरदर्द और उल्टी के साथ पेट दर्द डेंगू का लक्षण है। तुरन्त जांच कराकर पुष्टि और सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए। साथ ही बचाव के लिए सफाई के साथ मच्छरों से बचना चाहिए।