Wednesday , January 15 2025

आज से शुरू होगा चित्रकूट में दीपदान मेला, पढ़े पूरी ख़बर

भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेला का शुभारंभ शनिवार को होगा। इसे लेकर यूपी-एमपी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी-एमपी दोनों क्षेत्र में 20 जोन बनाकर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। यूपी ने 23 सेक्टरों में अलग से मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। 12-12 घंटे रात दिन मजिस्ट्रेट मेला ड्यूटी करेंगे। सकुशल मेला कराने के लिए यूपी-एमपी प्रशासन ने आपसी समन्वय भी बनाया है। दीपदान मेला में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

शनिवार से शुरू हो रहे दीपदान मेला में भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर आवागमन के साधनों व सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी प्रशासन ने दो शिफ्ट में नौ जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। हर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसर लगाए गए हैं, जबकि एमपी ने 11 जोन में मजिस्ट्रेट लगाए हैं। आठ जोनल व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में है। 

डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि रामघाट से लेकर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग, शिवरामपुर, सीतापुर व मुख्यालय कर्वी में 17 विशेष प्वाइंट चिह्नित किए गए है, जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जुटती है। इन प्वाइंटों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। दो मेला नियंत्रण कक्ष व खोया पाया केन्द्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे क्षेत्र की जानकारी रखी जाएगी।

बता दें कि चित्रकूट में दीपदान मेला धनतेरस से शुरू होकर पांच दिन यानि भईया दूज तक चलेगा। मेले के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने मठ मंदिरों में डेरा जमा लिया है। बेड़ीपुलिया, दिव्यांग विश्वविद्यालय, यूपीटी तिराहा, खुटहा से रामघाट तक जाने वाला तिराहा, शिवरामपुर तिराहा, लैनाबाबा तिराहा, संग्रामपुर, यार्ड लैंड स्कूल के पास यूपी-एमपी तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा। बेड़ी पुलिया से सीधे सीतापुर के लिए वाहन नहीं जाएंगे। खोही तिराहे से संग्रामपुर व रामशैया होते हुए भरतकूप निकालने की व्यवस्था की गई है।

वहीं तुलसी महाविद्यालय के पास, बेड़ी पुलिया के पास, संत थामस स्कूल के पास, पोद्यार इंटर कालेज के पास, तिरागोकुलपुर गांव के पास, बरहा हनुमान मंदिर के पास, खोही तिराहे के पास, लक्ष्मण पहाड़ी तिराहे पर ठर्री पाल देव सतना रोड पर, खोही से सती अनुसइया जाने वाले मार्ग पर, रामशैया तिराहा भरतकूप के पास पार्किंग करने की सुविधा रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com