बड़े भतीजे अखिलेश यादव के बाद छोटे भतीजे प्रतीक यादव ने भी चाचा शिवपाल यादव को झटका दिया है। प्रतीक यादव ने प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को लेकर बड़ी बात कही। प्रतीक ने कहा कि नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। ऐसे बयान को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि अब चाचा या किसी और कोई दखल नहीं होगी और अखिलेश ही मुलायम की राजनीतिक विरासत संभालेंगे। वहीं हाल में सैफई में ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देने आए कार्यकर्ताओं से शिवपाल ने यहां तक कह दिया कि मुलायम सिंह अब अखिलेश में दिखा करेंगे। इस बयान के मायने यह भी लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल भी अखिलेश को आगे कर रहे हैं। हालांकि देख वाली बात होगी कि आगे क्या होता है।
प्रतीक बोले- बड़े भाई अखिलेश संभालेंगे राजनीतिक विरासत
सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बाद मीडिया के सामने आए छोटे बेटे प्रतीक यादव ने कहा कि नेताजी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। प्रतीक ने कहा कि नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। प्रतीक यादव ने कहा कि मेरे सिर से पिता का साया छिन गया। मुलायम सिंह का जाना कितना दुख भरा है यह मैं ही समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी पूरा देश महसूस करेगा। प्रतीक यादव ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सुलह-समझौते की बात पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया। कहा, पूरा परिवार एक है, यह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक जवाब नहीं देना चाहता। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है।
शिवपाल दे रहे एकजुटता की दुहाई
मुलायम सिंह यादव के जाने बाद से शिवपाल यादव भी नरम पड़ गए है। शिवपाल सभी जगह अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे है। शिवपाल यादव ने बार-बार एकजुट की बता कर हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि नेताजी की अंतिम इच्छा थी कि पूरा परिवार एक साथ रहे। कहा कि आप देख सकते हैं कि यहां पूरा परिवार एक साथ मौजूद है। यहीं नहीं बताया जा रहा है कि परिवार के वरिष्ठ सदस्य अब ‘नेताजी’ की उस इच्छा की दुहाई दे रहे हैं कि जिसमें उन्होंने शिवपाल व अखिलेश को साथ आकर सपा को मजबूत करने व इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाने की इच्छा जताई थी।