बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का पापाराजी पर गुस्सा कोई नई बात नहीं है। जया बच्चन को बिना परमिशन के उनकी फोटो लिया जाना कत्तई गवारा नहीं है और हाल ही में वह फिर से एक बार पैप्स पर अपना गुस्सा उतारती नजर आईं। एयरपोर्ट पर जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जा रही थीं जब पैप्स ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया, और इस बात से जया बच्चन को हमेशा ही तकलीफ रही है।

जया बच्चन ने पैप्स पर दिखाया गुस्सा
जया बच्चन ने तुरंत फोटोग्राफर्स की तरफ उंगली दिखाकर पूछा- आप लोग कौन हैं? इससे पहले कि वो कुछ कह पाते जया ने तुरंत दूसरा सवाल दाग दिया- कौन सी मीडिया से हैं? पापाराजी ने उन मशहूर फोटोग्राफर्स के नाम लिए जिनके लिए वो काम करते हैं। मगर जया बच्चन ने गुस्सा दिखाते हुए पूछा- ये कौन सा अखबार है?
नव्या नवेली ने इशारे से कराया शांत
जया बच्चन को भड़कते देख उनके साथ ही चल रही उनकी नातिन नव्या ने हाथ से इशारा करते हुए धीरे से उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद जया बच्चन थोड़ी शांत हुईं। जया बच्चन और नव्या नवेली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
कमेंट बॉक्स में लोगों ने कर दिया ट्रोल
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वो कोई मासूमियत भरा सवाल नहीं पूछ रही बल्कि तुम लोगों की बेइज्जती कर रही है। ये ऐसी ही है। एक शख्स ने लिखा- पता नहीं बच्चन साब इसे कैसे झेलते हैं। जया बच्चन के गुस्से पर एक यूजर ने लिखा- माना कि वो एक कमाल की एक्ट्रेस हैं लेकिन इतना एटिट्यूड किस बात का है। एक शख्स ने लिखा- इतना एटिट्यूड आखिर किसलिए? आप सेलेब्रिटी हो तो पैप्स तो आपके पीछे आएंगे ही।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal