Wednesday , January 15 2025

युवक की सिर कूंच कर की गई हत्या, श्मशान घाट में खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ पीजीआई के तेलीबाग इलाके में युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। श्मशान घाट में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक नशे का आदी था। श्मशान घाट में ही शव जलवाने में मदद करता था। पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पीजीआई के चिरैयाबाग वृन्दावन योजना सेक्टर- 7 निवासी चंदन यादव (45) बीते काफी समय से घर छोड़कर तेलीबाग स्थित श्मशान घाट पर रह रहा था। गुरुवार सुबह श्मशान घाट पर चंदन का शव मिलने से हड़कंच मच गया। सिर और पेट के निचले हिस्से में चोट के निशान थे। मृतक के भाई सुनील यदव के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के बाद मिले रुपये के बाद उसकी आदते खराब हो गई थी। उसे नशे की लत पड़ गई थी। काफी समय से उसका घरवालों का कोई संपर्क नहीं था। वहीं इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार यादव का कहना है कि वह शराब पीने का आदी था। वह श्मशान घाट में ही रहता था। यहां आने वाले शव को जलवाने में मदद करता था। प्रथम द्रष्टया चंदन की मौत के बाद कुत्तों द्वारा कान और गुप्तांग नोच लेने के बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्मशान घाट में लगता है नशेड़ियो का अड्डा
आसपास के लोगों का कहना है कि शाम होते ही श्मशान घाट में नशेड़ियों का अड्डा लग जाता है। कई बाद शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। लोग आशंका जता रहे हैं कि शराब के नशे में यहां जुटने वाले लोगों के बीच आपस में झगड़ा हुआ। इसी बीच विवाद बढ़ने पर चंदन की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com