Monday , January 13 2025

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को जल्द ही मिल सकती कप्तानी की जिम्मेदारी

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में शामिल एक खिलाड़ी को जल्द ही कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. ये खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. 

टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस दौरे पर टीम में शामिल एक खिलाड़ी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खिलाड़ी को जल्द की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जिसे देखते हुए सेलेक्टर्स जल्द ही ये बड़ा फैसला ले सकते हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की ए टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी और इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. 

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी

सितंबर में न्यूजीलैंड की ए टीम भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इन मुकाबलों के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंडिया ए की कप्तानी कर सकते हैं.  शुभमन गिल इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं और टीम के लिए बड़े मैच विनर भी साबित हो रहे हैं. 

1 सितंबर से होगी इस दौरे की शुरुआत 

न्यूजीलैंड ए और इंडिया ए के बीच इस दौरे की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच सबसे पहले चारदिवसीय मैच खेले जाएंगे. पहला चार दिवसीय मैच 1 से 4 सितंबर के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा चार दिवसीय मैच 8-11 सितंबर तक खेला जाएगा. ये दोनों ही चार दिवसीय मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे मैचों की शुरुआत होगी. ये वनडे मैच 22 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को चेन्नई में खेले जाएंगे. 

चारदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की संभावित टीम: 

शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, रजत पाटीदार, सरफराज खान, हनुमा विहारी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षय वादकर (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरासिंह.

एकदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की संभावित टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, ऋषि धवन, वॉशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मार्कंडे, केएस भरत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, पुलकित नारंग, राहुल चाहर, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com