लखनऊ: बदायूं के थाना फैज़गंज बेहटा के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव ने कछला से कांवड़ लेकर निकले कावंड़ियों का पीछा कर उन्हें रोका और वाहन पर लगे उल्टे तिरंगे को सीधा करवाकर सेल्यूट किया फिर कांवड़ियों को जाने दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं के थाना फैज़गंज बेहटा के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे,चेकिंग के दौरान उनकी नज़र एक महिंद्रा डाले पर लगे उल्टे तिरंगे पर पड़ी।उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान वहीँ पर खत्म किया और डाले का पीछा करके डाले को रुकवाया। डाले पर कांवड़ यात्रा कर रहे थे लेकिन उनके वहां पर लगे तिरंगे को उल्टा लगाया गया था। सब इंसपेक्टर यादव ने कांवड़ियों से कहकर तिरंगे को सीधा करवाया और सीधे हुए तिरंगे को सम्मान के साथ सेल्यूट किया। इस बात की सूचना जब शहर में फैली तो लोगों ने सब इंस्पेक्टर यादव के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उन्हें सराहा।