Thursday , January 9 2025

हास्य कलाकार भारती सिंह ने कहा-‘बेटा 16-18 वर्ष का होने पर करें मैकडोनाल्ड में काम’, जाने पूरी वजह

 Bharti Singh On Son Laksh: हास्य कलाकार भारती सिंह ने कहा है कि वह चाहती है कि जब उनके बच्चे 16 से 18 वर्ष के हो जाएl तब वह मैकडॉनल्ड में काम करेंl अभी उनके बेटे की आयु मात्र 3 महीने हैl उन्होंने हर्ष लिंबाचिया से शादी की हैl भारती सिंह ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य उर्फ गोला रखा है और उन्होंने इच्छा जताई है कि जब वह 16 से 18 वर्ष का हो तब वह पार्ट टाइम काम करेंl नेहा धूपिया के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन में उन्होंने यह बात कही हैl

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इसी वर्ष बेटा हुआ है

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इसी वर्ष बेटा हुआ हैl भारती सिंह ने कहा, ‘अब हम हर समय चाहते हैं कि हम कम काम करेंl हम अपना कोई भी नया काम लेने के पहले बहुत विचार करते हैंl खासकर जब हमारे साथ लक्ष्य हैl हमें लगता है कि हमें उसे कुछ समय देना चाहिए ताकि वह अपना आगे ख्याल रख सकेl’

भारती सिंह चाहती है कि उनका बेटा पढ़ाई भी करें और मैकडॉनल्ड में काम भी करें

भारती सिंह ने आगे कहा कि वह चाहती है कि उनका बेटा पढ़ाई भी करें और मैकडॉनल्ड में काम भी करेंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई भी करें और सलून में काम भी करेंl भारती सिंह कहती है, ‘मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरे बच्चे पार्ट टाइम काम करें क्योंकि मुंबई जैसे शहरों में रहना बहुत मुश्किल हैl’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com