भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का जन्मदिन 7 जुलाई को होता है। भारत के लिए तीन आइसीसी ट्राफी जीतने वाले इस कप्तान को उनके इस खास दिन पर तमाम दिग्गज बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई से लेकर हरभजन सिंह तक ने उनको इस खास दिन पर शुभकामनाएं दी हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी भी चैंपियन कप्तान को बधाई देने में पीछे नहीं हैं।

बीसीसीआई ने धौनी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, आप एक आदर्श हो, प्रेरणा हो। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को जन्मदिन की बधाई।
विराट ने आपके जैसा कोई और कप्तान नहीं हो सकता, अब तक आपसे जो कुछ भी मिला जो भी मेरे लिए किया उसके लिए बहुत धन्यवाद।
सुरेश रैना ने लिखा, आपको जन्मदिन की बधाई बड़े भाई। मेरे जीवन के हर एक मोड़ पर सहारा बनने और साथ देने के लिए बहुत धन्यवाद।
हरभजन सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धौनी को ट्विटर के जरिए दी।
मोहम्मद कैफ ने लिखा, दादा ने हमें सिखाया युवा कैसे जीतते हैं और धौनी ने इसे आदत में बदल दिया।
बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने धौनी के जन्मदिन पर लिखा, उस इंसान के जन्मदिन की बधाई जिसके खेल की समझ और उसे हैंडल करने का तरीके का कोई जोड़ ही नहीं हो सकता।
धौनी के साथ 2007 टी20 विश्व कप और आइपीएल में फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में साथ खेले रोबिन उथप्पा ने भी धौनी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal