Saturday , January 31 2026

एक्शन में वित्त मंत्री सुरेश खन्नाः बजट व्यय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं… समयबद्ध खर्च के निर्देश, धरातल पर दिखना चाहिए उपयोग

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट व्यय की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और शत-प्रतिशत खर्च सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय से योजनाएं पूरी होने पर ही जनता को उनका वास्तविक लाभ मिल सकेगा और विकास की गति तेज होगी। बजट आवंटन का उपयोग केवल कागजी औपचारिकता न रहकर धरातल पर दिखना चाहिए। वित्तमंत्री, शुक्रवार को विधानसभा के नवीन भवन में संपन्न बैठक में विभिन्न विभागों के बजट व्यय की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित बजट का उपयोग प्रदेश के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब को समाप्त किया जाए तथा बजट 2025-26 में आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, सिंचाई, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, भारी एवं मध्यम उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, सूडा, कृषि, आवास, पर्यटन, सहकारिता, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित कुल 18 विभागों के बजट व्यय की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com