Friday , January 23 2026

स्कूली सुरक्षा पर संकट: अहमदाबाद और नोएडा के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

देश के दो प्रमुख शहरों, अहमदाबाद और नोएडा से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। शुक्रवार को यहाँ के कई प्रतिष्ठित निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस सूचना के बाद शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा अहमदाबाद में ज़ेवियर्स और सेंट कबीर समेत कई स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। बम की धमकी वाला मेल मिलने के तुरंत बाद, क्राइम ब्रांच की बम स्क्वाड और फोरेंसिक डिपार्टमेंट जांच कर रही है। इसी तरह, नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल को भी बम की धमकी मिली। स्कूल ने माता-पिता को एक नोटिफिकेशन में कहा नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल को कथित बम की धमकी मिलने के बाद एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, जिसके बारे में स्कूल के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है।
अहमदाबाद: सेंट जेवियर्स और सेंट कबीर समेत कई स्कूलों को मिली धमकी
अहमदाबाद के कई नामी स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए। इनमें सेंट जेवियर्स (St. Xavier’s) और सेंट कबीर (St. Kabir) जैसे प्रमुख स्कूल शामिल हैं।
तत्काल कार्रवाई: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक बयान जारी कर बताया कि धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और फॉरेंसिक विभाग (FSL) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
जांच अभियान: पुलिस टीमें स्कूलों को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार, धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
अभिभावकों में चिंता का माहौल
दोनों शहरों में स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक जमा हो गए। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक ‘होक्स’ (अफवाह) मानकर चल रही है, जिसका उद्देश्य डर फैलाना हो सकता है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 को बृहस्पतिवार शाम को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बम की धमकी की सूचना मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक विमान की जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रात 9:24 बजे उतरा और रात 9:27 बजे बे नंबर तीन पर पार्क किया गया। इसके बाद, हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने बम की धमकी की जानकारी एप्रन कंट्रोल को दी। फिर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई।’’ अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के बाद बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) द्वारा विमान की पूरी तरह से जांच की गई। विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। अधिकारी ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर विमान को मंजूरी दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए छोड़ दिया गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 में लैंडिंग के तुरंत बादसुरक्षा खतरा देखा गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com