थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जादुई जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर इतिहास रचने की तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी भारतीय सिनेमा के पितामह धुंडीराज गोविंद फाल्के (दादा साहब फाल्के) की जीवनगाथा को पर्दे पर उतारने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर पिछले कई सालों से चर्चा चल रही थी, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका यानी दादा साहब फाल्के का किरदार निभाएंगे, जो उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और यादगार किरदारों में से एक हो सकता है।
फिल्म की तैयारी में एक अहम फैक्टर स्क्रिप्ट के नए ड्राफ्ट का डेवलपमेंट है। मिड-डे की एक रिपोर्ट ने इस डेवलपमेंट की पुष्टि की, जिसमें बताया गया है कि हिरानी फिलहाल स्क्रिप्ट का एक नया ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं।
स्क्रिप्ट डेवलपमेंट की प्रक्रिया चार साल से ज़्यादा समय से चल रही है, जिसमें कई लेखक शामिल हैं। राजकुमार हिरानी स्क्रिप्ट को आकार देने के लिए अभिजात जोशी, हिंदूकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसका मकसद दादासाहेब फाल्के की विरासत के साथ न्याय करना और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को उजागर करना है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal