Sunday , January 11 2026

Nitish Kumar को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, JDU नेता ने PM Modi को लिखा पत्र

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] के पूर्व सांसद ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार सर्वोच्च नागरिक सम्मान के पात्र हैं। त्यागी ने कहा कि 30 मार्च, 2024 हमारे पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का दिन था। आपके प्रयासों के फलस्वरूप ही उन्हें सर्वोच्च सम्मान, भारत रत्न से नवाज़ा गया। त्यागी ने आगे कहा कि दिवंगत चौधरी चरण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने जन कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसानों तथा हाशिए पर पड़े समुदायों के सदस्यों को संगठित और सशक्त बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। 30 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पी.वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था। त्यागी ने कहा कि आपके प्रयासों से प्रभावित होकर, मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के पात्र हैं। कई नायकों को अपने जीवनकाल में यह सम्मान प्राप्त हुआ है। जेडीयू नेता ने आगे कहा कि लाखों लोगों की ओर से, मैं आशा करता हूं और निवेदन करता हूं कि हमारे प्रिय नेता नीतीश कुमार को यह सम्मान प्रदान किया जाए ताकि इतिहास आपके प्रयासों को याद रखे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com