बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए नया साल बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। खेल विभाग ने शहर के दो प्रमुख और पुराने बैडमिंटन हॉल केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन दोनों हॉलों का कायाकल्प गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी की तर्ज पर किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी। खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में शासन स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में दोनों स्टेडियमों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें दोनों स्टेडियमों के विकास के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। प्रस्ताव के मुताबिक, सबसे पहले दोनों बैडमिंटन हॉल में मौजूद पुरानी वुडेन फ्लोरिंग को हटाकर नई लकड़ी की फ्लोरिंग बिछाई जाएगी। इसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली सिंथेटिक मैट लगाई जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर ग्रिप और सुरक्षित खेल वातावरण मिल सके। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर और शौचालयों का भी पूरी तरह से नवीनीकरण किया जाएगा। इन सुविधाओं के विकसित होने के बाद केडी सिंह बाबू और चौक स्टेडियम में बड़े स्तर की इंडोर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन भी संभव हो सकेगा, जिससे लखनऊ को खेल आयोजनों की दृष्टि से नई पहचान मिलेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने बताया कि बैडमिंटन हॉल को आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। वर्षों पुराने इन हॉलों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया प्रस्तावित है और विभाग के शीर्ष अधिकारियों से अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को उम्मीद है कि इस पहल से लखनऊ में बैडमिंटन को नई दिशा और उड़ान मिलेगी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal