Sunday , January 11 2026

Amazon Great Republic Day Sale का ऐलान, Smartphones और Laptops पर मिलेंगे बंपर Offers

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द ही Amazon ग्रेट रिपब्लिक सेल शुरु करने वाला है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को सेल की घोषणा की है। Amazon पर अपकमिंग इवेंट के लिए एक खास माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जहां संभावित बैंक ऑफर्स और आकर्षक डील्स की जानकारी दी गई है।

इस सेल में कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, पीसी, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट ग्लास, वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर और अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेज जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने भी हाल ही में अपने सेल की घोषणा की थी। ऐसे में फ्लिपकार्ट की Republic Day Sale 2026 जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।

 Amazon ग्रेट रिपब्लिक सेल में 10% तक बैंक डिस्काउंट मिलेगा

हाल ही में  Amazon ने घोषणा की है कि उसकी Amazon Great Republic Day Sale 2026 जल्द ही भारत में शुरू होगी, इस सेल में कई कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के मुताबिक, अपकमिंग सेल इवेंट में SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं, SBI कार्ड वाले ग्राहकों को EMI ट्रांजैक्शन पर भी उतनी ही छूट मिलेगी। लेकिन अभी तक Amazon ने Great Republic Day Sale 2026 की शुरु होने वाली सही तारीख और पीरियड का खुलासा नहीं किया। सेल के दौरान कंपनी रोजाना ‘8 pm डील्स’, ‘ट्रेंडिंग डील्स’, ‘ब्लॉकबस्टर डील्स’, ‘ब्लॉकबस्टर डील विद एक्सचेंज’, और ‘Top 100 डील्स’ लिस्ट करेगी। इसके साथ ही कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com