Friday , January 2 2026

तापमान गिरने से दिल्ली में ठंड बढ़ेगी, हवा की क्वालिटी में हुआ थोड़ा सुधार

दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर की भविष्यवाणी की है। हालांकि तापमान और गिरने की उम्मीद है, लेकिन शहर में हवा की क्वालिटी में काफी सुधार देखा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 2 से 5 जनवरी के बीच दिल्ली में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की संभावना है। शीतलहर तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है। IMD ने यह भी कहा कि 6 जनवरी तक दिल्ली में कई जगहों पर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी 5 जनवरी तक ऐसी ही शीतलहर की भविष्यवाणी की गई है।
दिल्ली में AQI घटकर 302 हुआ
जैसे-जैसे तापमान गिरता गया, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार के 380 के मुकाबले 302 रहा – जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के निचले सिरे पर है। पड़ोसी शहरों में भी हवा की क्वालिटी बेहतर रही। नोएडा में AQI 299 दर्ज किया गया, जो इसे ‘खराब’ कैटेगरी में रखता है। गुरुग्राम में AQI 232 रहा, जबकि फरीदाबाद में 220 रहा – दोनों ही ‘खराब’ रेंज में हैं। गाजियाबाद में AQI 300 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, सभी NCR शहरों में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ। दिल्ली में सिर्फ एक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन – द्वारका NSIT – गंभीर कैटेगरी में रहा, जहां AQI 423 दर्ज किया गया। आनंद विहार, जहां 31 दिसंबर को AQI का स्तर 450 से ऊपर था, वहां सुधार देखा गया, इंडेक्स घटकर 348 हो गया। घने कोहरे की ऑरेंज अलर्ट चेतावनी के बावजूद, इसका असर दिल्ली भर में साफ तौर पर दिखाई नहीं दिया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, सामान्य विजिबिलिटी लगभग 1,000 मीटर दर्ज की गई। 8 साल में सबसे अच्छी हवा की क्वालिटी: मंत्री इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय राजधानी में पिछले आठ सालों में हवा की क्वालिटी सबसे अच्छी रही। मंत्री ने आगे कहा कि PM2.5 का लेवल 2024 में 104 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 2025 में 96 हो गया, जबकि इसी दौरान PM10 का लेवल 212 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 197 हो गया। सिरसा ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया, और हमने साफ हवा को अपना सबसे पहला वादा बनाया। 2025 में रिकॉर्ड अच्छे AQI वाले दिन यह साबित करते हैं कि साइंस पर आधारित कार्रवाई कमाल करती है।” एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2025 में दिल्ली में लगभग 200 ऐसे दिन रहे जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से नीचे रहा, जो पिछले चार सालों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत का सुधार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com