Thursday , January 1 2026

सदन ने चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को दसवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र चार साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी और माता गुजरी, बाबा जीवन सिंह, बाबा संगत सिंह और दीवान टोडरमल को भी याद किया।

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये सर्वोच्च बलिदान समाज को अत्याचार के आगे कभी न झुकने और सिद्धांतों पर दृढ़ रहने की सीख देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को पूरी गरिमा और तैयारियों के साथ मनाया। राज्य विधानसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए मान ने कहा कि साहिबजादों के महान बलिदानों का संपूर्ण मानवता के इतिहास में एक विशिष्ट स्थान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com