Monday , December 29 2025

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay

रविवार देर रात थलपति विजय के चेन्नई लौटने पर एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ के बीच एक्टर-पॉलिटिशियन के लड़खड़ाकर गिरने से कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। विजय, जो तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के अध्यक्ष भी हैं, मलेशिया में जना नायकन के ऑडियो रिलीज़ इवेंट में शामिल होने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे थे। जैसे ही वह एग्जिट की ओर बढ़े, बड़ी संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े, जिससे उनकी गाड़ी के पास अफरा-तफरी मच गई।

धक्का-मुक्की के बीच, विजय अपनी कार तक पहुंचने से कुछ ही सेकंड पहले अपना बैलेंस खो बैठे और गिर गए। सिक्योरिटी कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की, उन्हें तुरंत उठाया और गाड़ी में बिठाया। एक्टर को कोई चोट नहीं लगी और कुछ ही पलों में स्थिति कंट्रोल में आ गई। यह घटना विजय के कुआलालंपुर से लौटने के तुरंत बाद हुई, जहां जना नायकन का ऑडियो लॉन्च हुआ था। इस फिल्म को राजनीति में पूरी तरह से आने से पहले उनका आखिरी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट पर फैंस की मौजूदगी बढ़ गई थी।

टेलीविजन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि हंगामे के दौरान एयरपोर्ट परिसर में विजय के काफिले की एक गाड़ी का मामूली एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, इस घटना के बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों या विजय की टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है। थोड़ी देर की घबराहट के बावजूद, विजय को एयरपोर्ट से सुरक्षित निकलते देखा गया, और फैंस को तितर-बितर करने के बाद सिक्योरिटी व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com