Saturday , December 20 2025

उनके लिए ‘बीफ’ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) में कई फिल्मों, जिनमें स्पेनिश हिप-हॉप फिल्म ‘बीफ’ भी शामिल है, के प्रदर्शन की अनुमति देने से पहले इनकार करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कड़ी आलोचना की है। विजयन ने कहा कि मंत्रालय ने फिल्म के विषय को गलत समझा। उन्होंने कहा फिल्म ‘बीफ’ के लिए अनुमति नहीं दी। क्यों? क्योंकि उनके लिए बीफ का सिर्फ एक ही अर्थ है। लेकिन फिल्म का हमारे द्वारा खाए जाने वाले बीफ से कोई संबंध नहीं है। यह स्पेनिश हिप-हॉप संस्कृति पर आधारित है, जहां ‘बीफ’ का अर्थ संघर्ष या विद्रोह होता है। उन्होंने आगे कहा कि भ्रम की स्थिति का एहसास होने पर मंत्रालय ने अंततः फिल्म और पहले प्रतिबंधित अन्य फिल्मों को अनुमति दे दी।

विजयन ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण था और बताया कि शुरुआत में छह फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई थी। मुख्यमंत्री ने फिलिस्तीनी फिल्मों पर सरकार के रुख की भी आलोचना की। उन्होंने कहा फिलिस्तीन पर केंद्र सरकार का रुख एक बार फिर स्पष्ट हो गया है, क्योंकि फिलिस्तीनी फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई। यह राजनीतिक रूप से प्रेरित निर्णय प्रतीत होता है।

 विजयन ने कलात्मक स्वतंत्रता के प्रति महोत्सव की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा आईएफएफके हमेशा किसी भी प्रकार के अलोकतांत्रिक या फासीवादी कदमों का विरोध करेगा। यह हमेशा यहीं रहेगा। ये टिप्पणियां महोत्सव में होने वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग से पहले आई हैं, जिनसे दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के आकर्षित होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com