Friday , December 27 2024

“संभल में सौहार्द और सत्य की राह पर न्याय का प्रयास।”

संभल मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पथराव की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। मस्जिद प्रबंधन समिति ने जिला न्यायालय के 19 नवंबर के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें मस्जिद की सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी।

सर्वेक्षण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

याचिका में कहा गया है कि जिस गति से सर्वेक्षण का आदेश दिया गया और इसे अंजाम दिया गया, उसने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया है और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को खतरा पहुंचाया है। याचिका ने मांग की है कि सर्वेक्षण आयुक्त की रिपोर्ट को सीलबंद रखा जाए और मस्जिद में यथास्थिति बनाए रखी जाए।

याचिका में यह भी कहा गया कि पूजा स्थलों से जुड़े मामलों में सभी पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिए बिना सर्वेक्षण के आदेश नहीं दिए जाने चाहिए।

संभल में पथराव की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 24 नवंबर को हुए पथराव की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा करेंगे। साथ ही इसमें सेवानिवृत्त आईएएस अमित मोहन प्रसाद और सेवानिवृत्त आईपीएस अरविंद कुमार जैन को शामिल किया गया है।

आयोग का उद्देश्य घटना के पीछे की योजना, कानून व्यवस्था की प्रभावशीलता, और जिला प्रशासन व पुलिस की भूमिका की जांच करना है। आयोग को अपनी रिपोर्ट दो महीने में प्रस्तुत करनी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com