Monday , December 2 2024

“साइबर अपराध के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, कानूनी शिकंजे में धोखाधड़ी का जाल।”

दिल्ली के बिजवासन में साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान ED टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल

दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान हमला किया गया। इस हमले में ED के एक अतिरिक्त निदेशक अधिकारी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद, अधिकारी ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।

घटना का विवरण

ED टीम ने बिजवासन स्थित एक फार्महाउस पर चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक शर्मा के खिलाफ छापेमारी की थी। यहां शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने टीम पर हमला किया। एजेंसी ने बताया कि पांच लोग इस हमले में शामिल थे, जिनमें से एक फरार हो गया।

ED के अनुसार, इस छापेमारी का संबंध साइबर अपराधों से जुड़े एक बड़े नेटवर्क से है, जिसमें फिशिंग स्कैम, क्यूआर कोड फ्रॉड और पार्ट-टाइम नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों से अर्जित धन को अवैध रूप से ठिकाने लगाया गया।

साइबर अपराध की गहराई

जांच में पाया गया कि अपराध से प्राप्त धन को 15,000 म्यूल खातों में भेजा गया। इन खातों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स के जरिए धन को UAE स्थित Pyypl Payment Aggregator पर वर्चुअल अकाउंट्स में टॉप-अप किया गया। इसके बाद इन फंड्स का उपयोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में किया गया।

जांच के दौरान ED ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU-IND) के सहयोग से हजारों संदिग्ध मामलों का विश्लेषण किया।

मामले की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस के साथ मामले की शिकायत दर्ज कराई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com