Thursday , December 26 2024

“ऋषभ की नई उड़ान, लखनऊ ने दिया इतिहास का सबसे बड़ा सम्मान।”

ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने किया टीम में शामिल

आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया, जब लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। यह नीलामी जेद्दा में आयोजित हुई, जहां पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

दिल्ली कैपिटल्स से अलगाव का कारण

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने खुलासा किया कि पंत का फ्रेंचाइज़ी छोड़ने का फैसला एक “भावनात्मक निर्णय” था। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन के बाद टीम मैनेजमेंट ने पंत को उनके प्रदर्शन पर ईमानदार प्रतिक्रिया दी, लेकिन यह प्रतिक्रिया पंत को पसंद नहीं आई।

जिंदल ने RevSportz को दिए इंटरव्यू में कहा:
“पंत को न रिटेन करना हमारी सामूहिक निर्णय था। हमने उनसे प्रदर्शन को लेकर चर्चा की, लेकिन प्रतिक्रिया वैसी नहीं थी जैसी हमने उम्मीद की थी। इसके बाद उन्होंने भावनात्मक रूप से फ्रेंचाइज़ी छोड़ने का निर्णय लिया।”

जिंदल और उनके सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने पंत को टीम में बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने सफर को समाप्त करने का फैसला कर लिया।

नीलामी में दिल्ली की कोशिशें नाकाम

जिंदल ने खुलासा किया कि उन्होंने पंत से कहा था कि नीलामी में दिल्ली उन्हें नहीं खरीदेगी। लेकिन भावनात्मक रूप से बंधे होने के कारण, दिल्ली ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश की। हालांकि, 27 करोड़ की बोली लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा लगाए जाने के कारण वे पीछे हट गए।

लखनऊ सुपरजायंट्स का बड़ा दांव

ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलेंगे, जो उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदने वाली टीम बनी। इसी नीलामी में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा, जो पहले दिन की बड़ी खबर थी।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा और 68.90 करोड़ रुपये खर्च किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com