आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन: 5 खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त बोली युद्ध, बने करोड़ों के मालिक
सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में क्रिकेट के सितारों ने करोड़ों की कमाई की। इस दो दिवसीय आयोजन ने क्रिकेट प्रशंसकों और फ्रेंचाइजियों को रोमांचित कर दिया। 182 खिलाड़ियों को कुल ₹639.15 करोड़ में खरीदा गया, जिसमें से 62 विदेशी खिलाड़ी थे। भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया, क्योंकि मेगा ऑक्शन में घरेलू खिलाड़ियों की मांग जबरदस्त रही।
फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और नाटकीय पल इस ऑक्शन को खास बना गए। आठ “राइट टू मैच” (RTM) कार्ड का इस्तेमाल हुआ, और कई बड़े नामों के लिए जबरदस्त बोली लगी। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
पांच खिलाड़ी जिनके लिए हुआ सबसे बड़ा बोली युद्ध
1. ऋषभ पंत (₹27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑक्शन के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक थे। जब उनका नाम आया, तो बोलियों की बाढ़ आ गई। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआत से ही आक्रामक बोली लगाई।
₹20.75 करोड़ तक पहुंचते ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपना RTM कार्ड इस्तेमाल किया, लेकिन LSG ने ₹27 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाकर पंत को अपने खेमे में शामिल कर लिया। यह ऑक्शन के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी खरीद थी।
2. श्रेयस अय्यर (₹26.75 करोड़, पंजाब किंग्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर के लिए भी जबरदस्त होड़ हुई। KKR और पंजाब किंग्स के बीच हुए लंबे संघर्ष के बाद, PBKS ने ₹26.75 करोड़ में श्रेयस को अपनी टीम में शामिल किया।
3. वेंकटेश अय्यर (₹23.75 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स)
KKR ने अपने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वापस लाने के लिए ₹23.75 करोड़ की भारी भरकम राशि चुकाई। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए गहन मुकाबले के बाद KKR ने बाजी मारी।
4. अर्शदीप सिंह (₹18 करोड़, पंजाब किंग्स)
पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुरुआती मुकाबले के बाद, SRH और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर हुई। अंततः PBKS ने ₹18 करोड़ की बोली लगाकर अर्शदीप को वापस अपनी टीम में शामिल किया।
5. युजवेंद्र चहल (₹18 करोड़, पंजाब किंग्स)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा। PBKS और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चले संघर्ष के बाद, पंजाब ने ₹18 करोड़ में चहल को खरीदा।