वैभव सूर्यवंशी: 13 साल की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, इतिहास रचने वाला बिहार का लाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने हमेशा उभरती प्रतिभाओं को मौका दिया है, और इस बार यह मौका बिहार के समस्तीपुर जिले के 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला। जेद्दाह, सऊदी अरब में आयोजित मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में साइन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 13 साल और 243 दिनों की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जो इससे पहले अफगानिस्तान के अल्लाह ग़ज़नफ़र के नाम थी। अल्लाह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में मजीब-उर-रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था।
वैभव सूर्यवंशी के बारे में प्रमुख बातें
- अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड: वैभव ने पहले ही सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने 13 साल और 288 दिनों की उम्र में भारत U19 की ओर से ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ शतक (104 रन, 62 गेंदों में) लगाया।
- पहली श्रेणी क्रिकेट: इस साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ डेब्यू करते हुए पांच मैच खेले। हाल ही में 23 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ टी20 डेब्यू भी किया।
- राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स: नागपुर में हुए ट्रायल्स में वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने उन्हें 17 रन के लक्ष्य वाला सिचुएशन दिया, जिसे उन्होंने 3 छक्कों के साथ पूरा किया।
पिता की मेहनत और संघर्ष
वैभव के पिता, संजीव सूर्यवंशी, समस्तीपुर के मोतीपुर गांव के किसान हैं। उन्होंने बेटे की ट्रेनिंग के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। उनका कहना है, “वो अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं, पूरे बिहार का बेटा है।”
संजीव ने बताया कि वैभव का बचपन कार्टून देखने में बीता, लेकिन अब उनका जुनून सिर्फ क्रिकेट है। उन्होंने कहा, “बिटुवा अब सिर्फ खेलना चाहता है। उसने मेहनत की है और यह उसकी काबिलियत का परिणाम है।”
उम्र विवाद का सच
कुछ लोगों ने वैभव की उम्र पर सवाल उठाए, लेकिन उनके पिता ने स्पष्ट किया कि वह पहले ही बीसीसीआई के बोन टेस्ट से गुजर चुके हैं और किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal