Friday , April 4 2025

“दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति: AQI फिर ‘सेवियर प्लस’, स्कूल बंद की आशंका”

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें गुरुवार सुबह आनंद विहार का AQI 473 ‘सेवियर प्लस’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण ने पूरे देश में सबसे खराब स्थिति दिखाई, जहां दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता भी धुंध के कारण कम हो गई थी। यह इस मौसम का पहला ऐसा दिन था जब AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इसे “घना धुंध” बताते हुए एक असाधारण घटना कहा है।

आनंद विहार, अया नगर, अशोक विहार, और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 400 के पार पहुंच गई। CPCB के अनुसार, दिल्ली में शाम 4 बजे का 24 घंटे का AQI 418 पर था, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर 436 और फिर 454 ‘सेवियर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गया। CPCB के मुताबिक़, जब दिल्ली का 24 घंटे का AQI 450 से ऊपर होता है, तो ग्रैप स्टेज 4 लागू हो सकता है।

CAQM के अनुसार, फिलहाल स्टेज 3 लागू नहीं किया गया है, जिसमें छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने और निर्माण गतिविधियों पर रोक जैसी कड़े कदम शामिल हैं। हालांकि, स्थिति की समीक्षा कर गुरुवार को दोबारा विचार किया जाएगा।

दिल्ली में दिन का तापमान भी इस सीजन का सबसे कम रहा। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 32.8°C से घटकर 27.8°C दर्ज हुआ, जिसने प्रदूषण को और बढ़ा दिया। इसी समय, बिहार के हाजीपुर में AQI 417 दर्ज हुआ, जो दिल्ली के बाद देश का सबसे खराब AQI रहा। दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने ‘गंभीर’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की।

CAQM ने कहा है कि गुरुवार से हवाओं की तेज़ी के कारण प्रदूषण में कमी की उम्मीद है, जिससे AQI धीरे-धीरे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com