मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस घटना के बाद कुकी-जो परिषद ने विरोध स्वरूप पहाड़ी इलाकों में पूरी तरह से बंद का आह्वान किया। परिषद का कहना है कि मारे गए लोग “गांव के स्वयंसेवक” थे, न कि उग्रवादी।
जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान किसी भी घातक हथियार, तलवार, डंडे या पत्थरों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के आदेशों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली सरकारी सेवाओं को छूट दी गई है।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब सुरक्षाबलों ने उन उग्रवादियों पर कार्रवाई की जो पुलिस स्टेशन और पास के सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर रहे थे। मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राज्य में तनाव की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, जिसमें पिछले साल मई से विभिन्न जनजातीय और मेइती समुदायों के बीच टकराव हुआ। इस हिंसा ने अब तक 260 से अधिक लोगों की जान ले ली है और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। हाल ही में जिरीबाम में हिंसा की घटनाएं तब बढ़ीं जब 7 नवंबर को एक ह्मार महिला को जिंदा जला दिया गया और इसके कुछ दिन बाद एक मेइती महिला की हत्या कर दी गई।