Thursday , December 12 2024

“विस्तारा और एयर इंडिया का ऐतिहासिक एकीकरण: नई उड़ान, नई शुरुआत”

विस्तारा और एयर इंडिया के एकीकरण के बाद उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सोमवार रात को दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई। यह ऐतिहासिक उड़ान ‘AI2286’ स्थानीय समयानुसार रात 10:07 बजे दोहा से प्रस्थान कर मंगलवार सुबह मुंबई पहुँचने वाली थी। इस उड़ान का कुल समय लगभग तीन घंटे था। इसके साथ ही, नई इकाई का पहला घरेलू संचालन भी मंगलवार तड़के 1:30 बजे मुंबई से दिल्ली के बीच A320 विमान के साथ हुआ, जिसका कोड ‘AI2984’ था।

विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण टाटा समूह के तहत हुआ है, जिसमें विस्तारा की सहयोगी कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस का 25.1% हिस्सा है। इस विलय के बाद सभी विस्तारा उड़ानों को ‘AI2XXX’ कोड से चिह्नित किया गया है। एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने बताया कि इस एकीकरण को सुचारू बनाने के लिए दोनों कंपनियों की टीमों ने कई महीनों तक प्रयास किया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

विस्तारा और एयर इंडिया के इस विलय से भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में बड़ी एकीकृत एयरलाइन का निर्माण हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com