Thursday , December 12 2024

संजू सैमसन का रिकॉर्ड शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड शतक जमाया, जिससे टीम इंडिया को 61 रनों से जीत मिली। डर्बन के किंग्समीड मैदान में खेले गए इस मैच में सैमसन ने अपने नए ओपनिंग रोल में 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे। इस पारी के साथ सैमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

सैमसन की धमाकेदार पारी ने भारत को 202-8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनका शतक महज 47 गेंदों में पूरा हुआ, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। युवराज ने लिखा, “संजू, क्या कमाल का खेल! तुम्हारी बल्लेबाजी देखना बहुत शानदार रहा।” वहीं, शास्त्री ने ट्वीट किया, “संजू सैमसन, विशेष खिलाड़ी!”

सैमसन ने मैच के दौरान अपने जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद पारी को मजबूती दी और सूर्यकुमार यादव (21) और तिलक वर्मा (33) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं। सैमसन ने केवल 47 गेंदों में 100 रन पूरे किए, और इसके साथ ही उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ। टीम के कप्तान एडेन मार्कराम मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए और टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रनों पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।

इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और किंग्समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अपराजेय रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com