Thursday , December 12 2024

“स्विगी का आईपीओ – निवेशकों के लिए बड़ी संभावनाओं का खुला द्वार।”

फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी का आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ, जिसमें पहले ही दिन एंकर निवेशकों से 5,085.02 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई। यह आईपीओ शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा और इस समय इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 11 रुपये बताया जा रहा है।

स्विगी आईपीओ का विवरण: स्विगी का यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार को खुला और शुक्रवार को बंद होगा। शेयरों का आवंटन संभावित रूप से 11 नवंबर तक हो सकता है और लिस्टिंग 13 नवंबर को होने की उम्मीद है।

आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाने का है (प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर को ध्यान में रखते हुए)। इसमें 4,499 करोड़ रुपये के नए इश्यू और 6,828.43 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं, जिसमें कुल 17.51 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

इस आईपीओ में न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है, जिससे ऊपरी स्तर पर निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।

आईपीओ में 75% शेयर क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयरों का आरक्षण किया गया है और उन्हें 25 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया, अवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं। वहीं, लिंकटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है।

ओएफएस के तहत शेयर बेचने वाले प्रमुख निवेशकों में एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) लिमिटेड, अपोलेटो एशिया लिमिटेड, अल्फा वेव वेंचर्स, कोट्यू पीई एशिया XI एलएलसी, डीएसटी यूरोएशिया V B.V., एलिवेशन कैपिटल V लिमिटेड, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स B.V., नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स VII-A मॉरीशस और टेनसेंट क्लाउड यूरोप B.V. शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com