Thursday , December 26 2024

राष्ट्रपिता का सम्मान हमारी जिम्मेदारी, अभद्रता पर सख्त कार्रवाई जरूरी!

तेलंगाना में गांधी जी की प्रतिमा के साथ अभद्रता: किशोरों ने मुंह में पटाखा जलाया, वीडियो वायरल

तेलंगाना में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक किशोर महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखा रखते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में राष्ट्रपिता की सुनहरी प्रतिमा का क्लोज़-अप शॉट दिखाया गया है। प्रतिमा के होठों के बीच पटाखा लगाया गया है। फिर एक किशोर फ्रेम में आता है, पटाखे को जलाता है और पीछे हट जाता है। उसका एक दोस्त, जो इस घटना को रिकॉर्ड कर रहा है, भी पीछे हट जाता है और पटाखा फटने का वीडियो बना लेता है। हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट से प्रतिमा को नुकसान हुआ या नहीं।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक सदस्य ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया और आईपीएस अधिकारी सीवी आनंद को टैग कर किशोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कृपया सीवी आनंद जी इस अभद्र कृत्य के लिए बोवेनपल्ली पुलिस थाने के अंतर्गत कार्रवाई करें। यह एक फैशन बनता जा रहा है कि लोग राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं।”

किशोर हिरासत में इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर 88,000 से अधिक व्यूज हासिल कर लोगों को आक्रोशित कर दिया। यूजर्स ने इस अमर्यादित कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “यह बेहद चौंकाने और शर्मनाक है। आशा है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।” एक अन्य यूजर ने सीसीटीवी की मदद से दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील की।

रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोरों ने यह वीडियो स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर साझा किया था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चार किशोरों को हिरासत में लिया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बापूजी नगर के निवासी हैं, जहां यह घटना हुई। आगे की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने इस घटना को वायरल करने के उद्देश्य से फिल्माया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com