Tuesday , November 5 2024

उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, सात लोगों की मौत

सोमवार को उत्तराखंड के कूपी, रामनगर के पास पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर गढ़वाल मोटर्स यूज़र्स की एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि यह बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी और हादसा अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मौके पर पुलिस और SDRF की टीमें पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को जल्द से जल्द निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। गंभीर रूप से घायलों को आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com