Friday , April 11 2025

मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर एनसीपी (अजीत पवार) नेता और दिवंगत मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोप है। आरोपी को मुंबई के निर्मल नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उससे इस संदेश के पीछे की मंशा को लेकर पूछताछ की जा रही है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय को शुक्रवार शाम एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें अभिनेता सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को मौत की धमकी दी गई थी। इस संदेश में फिरौती की मांग की गई थी। जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। जांच के बाद मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैयब को धमकी के पीछे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने एक और धमकी संदेश के मामले में झारखंड के जमशेदपुर से 24 वर्षीय सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन को गिरफ्तार किया था। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर अभिनेता सलमान खान से ₹5 करोड़ की फिरौती की मांग वाला संदेश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने झारखंड में उस नंबर की पहचान कर आरोपित की तलाश में टीमें भेजीं, जबकि एक टीम गुवाहाटी भी गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान उसी मोबाइल नंबर से “माफी” का संदेश भी प्राप्त किया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। इस गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी की थी। कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान को मारने की बिश्नोई गैंग की साजिश का खुलासा किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।

बाबा सिद्दीकी का निधन एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास निर्मल नगर, मुंबई में तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में गुरमैल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निषाद (26), प्रवीण लोनकर (30), नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसान पारधी (44), प्रदीप डत्तु थोंबरे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फुलचंद कनौजिया (43) शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, हत्या के तीन संदिग्ध शूटरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट पर संपर्क किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com