शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा, जिसमें नौ लोग घायल हुए।
ठाकरे ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “काश रेल मंत्री एक बार वास्तव में रेल मंत्री होते। बांद्रा में हुआ हादसा केवल इस बात को दर्शाता है कि वर्तमान रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। भाजपा ने अश्विनी वैष्णव जी को महाराष्ट्र में चुनावों के लिए प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलways के साथ कुछ न कुछ घटनाएँ और दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। यह शर्म की बात है कि हमारे देश को ऐसे अक्षम मंत्रियों के अधीन होना पड़ रहा है।”
ठाकरे का यह हमला तब आया जब बांद्रा रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-bound ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों में भीड़ के चलते कम से कम नौ लोग घायल हो गए।
पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, “27 अक्टूबर 2024 को लगभग 02.45 बजे, यात्री ट्रेन संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर धीरे-धीरे लाया जा रहा था, जब प्लेटफॉर्म पर कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया और दो यात्री गिरकर घायल हो गए।”
भगदड़ कैसे हुई?
दीवाली और छठ पूजा के त्योहारों के पहले, अपने घर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बांद्रा टर्मिनस पर इकट्ठा हुए थे। घटना उस समय हुई जब लोग प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गोरखपुर की अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ रहे थे।
पश्चिम रेलवे ने कहा कि यह घटना 2.45 बजे हुई जब अंत्योदय एक्सप्रेस “धीरे-धीरे” बीडीटीएस (बांद्रा टर्मिनस) यार्ड से प्लेटफॉर्म की ओर आ रही थी।
“इस दौरान, कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, जिससे दुर्घटना हुई जिसमें दो यात्री गिरकर घायल हो गए,” WR के बयान में कहा गया।
“ड्यूटी पर मौजूद RPF, GRP, और होम गार्ड अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल यात्रियों को नजदीकी भाभा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।” बयान में कहा गया कि घायल यात्री वर्तमान में स्थिर स्थिति में हैं।