Wednesday , April 16 2025

“भारत की कमजोर बल्लेबाजी पर इयान स्मिथ का गुस्सा: 46 ऑल आउट से भी बदतर बताया”

पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर इयान स्मिथ भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन पर बेहद नाराज़ दिखे। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और मात्र 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाजों ने लंच से पहले 107 पर 7 विकेट गंवा दिए, जिसमें मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स की स्पिन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली को सैंटनर ने क्लीन बोल्ड कर दिया, वहीं सरफराज खान ने एक गैर-जरूरी शॉट खेलकर कैच थमा दिया। स्मिथ इस प्रकार के शॉट्स से बहुत निराश दिखे और उन्होंने ऑन-एयर अपने विचार व्यक्त किए।

स्मिथ ने कहा, “यह 46 ऑल आउट से भी बुरा है, अगर आप मुझसे पूछें। यह बेहद खराब बल्लेबाजी और शॉट चयन है। यह समझ में आता है कि पहले टेस्ट में क्या हुआ, लेकिन यहाँ ऐसा लगता है कि वे बिना समय बिताए रन बनाने के प्रयास में हैं। उन्हें लगता है कि वे बस इस न्यूज़ीलैंड गेंदबाजी को हलके में लेकर खेल सकते हैं। यह टेस्ट मैच का दूसरा दिन ही है और अभी बहुत समय बाकी है। परन्तु जिस प्रकार भारत खेल रहा है, ऐसा लगता है जैसे वे जल्द ही पवेलियन में होंगे।”

पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी स्मिथ की बात से सहमति जताई और भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता बताई। कुंबले ने कहा कि इस प्रकार के पिच पर थोड़ा समय बिताना आवश्यक होता है और 15-20 गेंदों का सामना करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सीधा खेलने की कोशिश से बचाव संभव था। उन्होंने कहा, “यहाँ पिच टर्न ले रही है और कई बार सीधा भी जा रही है, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि भारत एक सत्र में छह विकेट खो देगा।”

दूसरी तरफ, मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ 7/53 के आंकड़े दर्ज किए, जिससे न्यूजीलैंड को एक ऐतिहासिक सीरीज़ जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सैंटनर के इस शानदार प्रदर्शन पर कुंबले ने उनकी तारीफ की और कहा, “सैंटनर की गेंदबाजी में जो विविधता और गति नियंत्रण है, वह काबिलेतारीफ है। यह सिर्फ टर्न के बारे में नहीं है, बल्कि उस गति के बारे में है जिस पर वे गेंद फेंकते हैं। सफेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए जो अनुभव उन्होंने हासिल किया है, उसका फायदा उन्होंने यहाँ उठाया है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com