भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस नई सूची के साथ ही, पार्टी ने 23 नवंबर को राजस्थान में होने वाले सात विधानसभा सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
24 अक्टूबर को जारी सूची में भाजपा ने राजस्थान की चोरासी सीट और उत्तर प्रदेश की कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
पहली सूची 19 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें भाजपा ने दौसा से जगमोहन मीणा, झुंझुनू से राजेंद्र भाम्भू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजीर्रा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवन्त राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा था।
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों के लिए, भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा और खैर से सुरेंद्र डीलर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
करहल सीट से अनुजेश यादव उपचुनाव लड़ेंगे, जबकि फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतारा गया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।