Thursday , December 5 2024
Doctors hold a placards and a labcoat during a protest to condemn the rape and murder of a medic from Kolkata, along a street in Hyderabad on August 22, 2024. Saving lives was the childhood dream for 28-year-old Indian doctor Radhika, but after the brutal rape and murder of a colleague her own safety has increasingly become a top concern. (Photo by Noah SEELAM / AFP) (Photo by NOAH SEELAM/AFP via Getty Images)

डॉक्टरों की एकजुटता की गूंज, न्याय और सुरक्षा की मांग में देशव्यापी भूख हड़ताल

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल की डॉक्टर के कथित दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा

पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर के कथित दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन देते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने सोमवार को देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया। यह भूख हड़ताल बुधवार से शुरू होगी, जो घटना के दो महीने पूरे होने पर आयोजित की जाएगी।

FAIMA के अध्यक्ष सुव्रंकर दत्ता ने कहा, “हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ निकट संपर्क में हैं और इस मुद्दे पर पूरी तरह से एकजुट हैं।” उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल का उद्देश्य जूनियर डॉक्टरों की आवाज़ को मजबूती से उठाना है, जो हफ्तों से बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग कर रहे हैं।

FAIMA ने देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों से इस हड़ताल में भाग लेने की अपील की है, ताकि चिकित्सा पेशेवरों की एकजुटता को प्रदर्शित किया जा सके और उनके अधिकारों के लिए न्यायपूर्ण संघर्ष को बल मिल सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com