Thursday , December 5 2024

ट्रेंड्स में बीजेपी ने दिखाई मजबूती, हरियाणा में कांग्रेस को टक्कर, जम्मू-कश्मीर में पिछड़ी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चल रही विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच शुरुआती बढ़त के बाद कांग्रेस को हरियाणा में कड़ी टक्कर देते हुए बीजेपी ने बढ़त बना ली है। हरियाणा में बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 46 सीटों पर आगे है, और बीजेपी 25 सीटों पर।

टेलीविज़न रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा में आईएनएलडी 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) कहीं भी बढ़त नहीं बना पाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा रोहतक के गरही सांपला-किलोई सीट से बढ़त बनाए हुए हैं।

बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट सीट से आगे हैं, वहीं आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से आगे हैं।

एग्ज़िट पोल्स ने हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी जीत और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन शुरुआती रुझानों में बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com