पंजाब पुलिस ने रविवार को चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट की घटना में शामिल दूसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि ग़ुरदासपुर के बटाला के रैमेल गांव निवासी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
11 सितंबर को चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 में एक घर पर हुए ग्रेनेड विस्फोट को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध ऑटो-रिक्शा में आए थे। पुलिस ने 13 सितंबर को इस घटना में मुख्य आरोपी रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने पहले कहा था कि चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा ने रची थी, जिसे पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है, और इस साजिश में अमेरिका में रहने वाला गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया भी शामिल है।
पुलिस ने यह भी कहा कि रोहन ने विस्फोट में अपनी संलिप्तता कबूल की है और बताया कि उसने पासिया के कहने पर यह किया था, जिसने अपने साथियों के माध्यम से उसे हैंड ग्रेनेड और हथियार उपलब्ध कराए थे।