Sunday , October 6 2024

यूपी में ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं पर सख्ती: 24 घंटे में बदलाव अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित होती है। इस मुद्दे को लेकर अब सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश दिया है कि ट्रांसफार्मर के फुंकने के 24 घंटे के भीतर उसे बदलना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश बृहस्पतिवार को शक्ति भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए गए।

डॉ. गोयल ने बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की और बैठक में उपकेंद्रों, राजस्व संग्रह और मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही पावर कॉरपोरेशन और डिस्काम मुख्यालय ई-ऑफिस के रूप में कार्य करना शुरू करेंगे। इसके अलावा, 1912 पर आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बिजली आपूर्ति में शटडाउन की जानकारी:

मुख्य अभियंता लेसा और मुख्य अभियंता सिस गोमती द्वारा शनिवार और रविवार को कुछ इलाकों में चार घंटे के शटडाउन की योजना बनाई गई है। इस दौरान, सुबह 6 से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड पर मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित इलाकों में आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com