प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में मकान और दीवारें गिरने की घटनाओं में 32 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ, जहां 36 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार बारिश के चलते 19 लोग मलबे में दबकर मारे गए। मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद और कासगंज में मकान गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी के जिलों में भी मकान गिरने और बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई। बांदा और झांसी में भी बारिश से जुड़े हादसों में लोग मारे गए हैं। मुरादाबाद में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।
भारी बारिश के चलते आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा और कई अन्य जिलों में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अलीगढ़ में बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों और उत्तराखंड से सटे जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि सप्ताह के अंत तक बारिश की रफ्तार कम होने की संभावना है।