विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज आज किया जा रहा। यह महोत्सव 7 सितंबर से शुरू हुआ है जो 13 सितंबर तक चलेगा। इस सात दिवसीय महोत्सव के दौरान हाथियों की सेवा की जा रही है ।
उप क्षेत्रीय संचालक पीके वर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन ताला गेट में किया जा है, जिसका शुभारंभ पीसीसीएफ वन्यजीव वी एन अंबादे के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सुबह हाथियों को नहला कर बारडीं के तेल से मालिश कर चंदन टीका से सजाया गया और फिर उन्हें कई प्रकार के फल खिलाए गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 हाथी हैं जो अलग-अलग कैंपों में निवासरत हैं। ये सभी हाथी महोत्सव में सात दिवस एक साथ रहकर मौज मस्ती करेंगे।
महोत्सव के दौरान हाथियों को फल, रोटियां, नारियल, मक्का सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाए जाएंगे। इस महोत्सव में सात दिन तक हाथियों से किसी भी प्रकार का काम नहीं लिया जाता है, वे आराम करते हैं और उनकी सेवा की जाती है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal