Wednesday , January 8 2025

उत्तराखंड: अब दिल्ली मार्ग पर 70 सीएनजी बसें चलाएगा परिवहन निगम

परिवहन निगम राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसें अनुबंध पर संचालित करेगा। इसके लिए निगम ने निविदा जारी कर दी है। दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्तूबर से बंद होने जा रहा है, जिसके उपाय के तौर पर ये निर्णय लिया गया है।

परिवहन निगम के पास बड़ी संख्या में बीएस-4 बसें हैं। चूंकि दिल्ली में इनका प्रवेश बंद हो जाएगा, इसलिए दिल्ली की सेवा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ही निगम ने 150 बसें खरीदी थीं, जो कि अगले महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब 70 सीएनजी बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 18 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है।

अनुबंध की अवधि छह वर्ष होगी, जिसे बाद में एक वर्ष बढ़ाया जा सकेगा। निगम 5.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी उपलब्ध कराएगा। निगम के सभी खर्च निकालने के बाद बस संचालन से हुए लाभ में से बस मालिक को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर सभी खर्च निकालने के बाद हानि होती है तो उसे भी बस मालिक से साझा किया जाएगा।

किस मार्ग पर कितनी सीएनजी बसें

मार्ग का नाम बस

देहरादून-दिल्ली 13

हरिद्वार-दिल्ली 07

ऋषिकेश-दिल्ली 06

कोटद्वार-दिल्ली 01

रुड़की-दिल्ली 10

हल्द्वानी-दिल्ली 12

रामनगर-दिल्ली 05

रुद्रपुर-दिल्ली 07

काशीपुर-दिल्ली 05

टनकपुर-दिल्ली 04

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com