केंद्र सरकार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बृहस्पतिवार से दिल्ली-एनसीआर में 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री शुरू करेगी। मोबाइल वैन और एनसीसीएफ खुदरा दुकानों के जरिये रियायती दर पर प्याज की बिक्री होगी।
वैन के जरिये कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 स्थानों पर प्याज की बिक्री की जाएगी। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में प्याज 60 रुपये प्रति किलो से अधिक की दर से बिक रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal