Friday , January 10 2025

 ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, इस योजना पर चल राह काम; दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी फाइल

दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्लीवासियों को सिग्नल पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिस तरफ(कैरिज्वे) वाहनों की संख्या ज्यादा होगी उस तरफ की लाइट ज्यादा देर तक ग्रीन रहेगी। इतना ही नहीं जिस तरफ वाहन ज्यादा होंगे उस तरफ की लाइट अपने आप हरी हो जाएगी। ये सब अनुकूली यातायात नियंत्रण (एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल) से संभव होगा। दिल्ली पुलिस ने इसकी फाइल केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजी है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय से जल्द ही अनुमति मिलने की संभावना है।

दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस दिल्ली में काफी इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) लाने की तैयारी कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में यातायात पुलिस एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ला रही है। इस पर त्रिवेंद्रम की सरकारी कंपनी सी-डेक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस सिस्टम को हरी झंडी देने के लिए कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय को फाइल भेजी है।

यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को फाइल भेजने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इस सिस्टम को राजधानी में लागू किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल को फिलहाल दिल्ली के 37 कॉरिडोर पर लागू किया जाएगा। इन कॉरिडोर पर सफलता मिलने के बाद इस सिस्टम को पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद दिल्ली में लाइट सिग्रल ऑटोमेटिक मोड में काम करेंगे।

यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने की जरूरत नहीं होगी
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद दिल्ली की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आ जाएगा। वाहन चालकों को लाइट पर ज्यादा देर तक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही लाइट सिग्नल के ऑटोमेटिक मोड में जाने से यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में लाइट सिग्नल पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिल्ली में दूसरी जगहों पर तैनात किया जाएगा। इससे दिल्ली के अंदर के यातायात में भी सुधार आएगा।

दिल्ली यातायात पुलिस की पुरानी योजना है
आईटीएमएस दिल्ली यातायात पुलिस की बहुत ही पुरानी योजना है। अब इस सिस्टम को लागू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। शुरूआत में जिन कॉरिडोर पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू किया जाना है उनकी पहचान कर ली गई है।

नियम तोड़ने पर होंगे चालान
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये सिस्टम जहां लाइट सिग्नल को ऑटोमेटिक मोड पर चलाएगा वहीं इससे सभी तरह के चालान भी होंगे। लाल बत्ती का उल्लंघन, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने, लेन का उल्लंघन आदि सभी तरह के चालान हो सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com