Friday , January 10 2025

उत्तराखंड: यूजेवीएनएल ने एक दिन में बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड का कायम

प्रदेश में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले 18 अगस्त को सर्वाधिक उत्पादन हुआ था, जिसे 25 अगस्त को तोड़ दिया।

यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया, निगम ने 25 अगस्त को 2.6 करोड़ यूनिट (26.015 मिलियन यूनिट) विद्युत उत्पादन किया, जो निगम का अपनी स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन है। अगस्त में पिछले कुछ दिनों में निगम ने दो बार अपना सर्वकालिक एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया है।

सबसे पहले निगम की परियोजनाओं से 13 अगस्त को 2.5 करोड़ यूनिट उत्पादन हुआ। इसके बाद 18 अगस्त को इससे भी अधिक 2.59 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ। निगम के छिबरो विद्युतगृह ने भी अभी हाल ही में 19 अगस्त को 49 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया, जो निगम की स्थापना के बाद से अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन है।

डॉ. सिंघल ने कहा, हालांकि परियोजना क्षेत्रों में कहीं भारी बारिश के कारण विद्युत उत्पादन में बाधाएं आईं, तो कहीं नदियों के जलप्रवाह में पिछले वर्ष की तुलना में कमी देखी गई। फिर भी अपनी बेहतरीन कार्य संस्कृति और प्लानिंग से निगम ने विपरीत परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड उत्पादन किया है। निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा, यह उपलब्धि विद्युतगृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ही संभव हुई है।

किस परियोजना से 25 अगस्त को कितना उत्पादन

छिबरो-4.903 मिलियन यूनिट

खोदरी-2.182 मिलियन यूनिट

ढकरानी-0.453 मिलियन यूनिट

ढालीपुर-1.198 मिलियन यूनिट

कुल्हाल-0.730 मिलियन यूनिट

व्यासी-2.930 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ)-2.259 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली-द्वितीय (धरासु)-6.723 मिलियन यूनिट

चीला-3.016 मिलियन यूनिट

खटीमा-0.870 मिलियन यूनिट

पथरी-0.364 मिलियन यूनिट

मोहम्मदपुर-0.139 मिलियन यूनिट

गलोगी-0.0278 मिलियन यूनिट

दुनाव-0.0135 मिलियन यूनिट

काली गंगा-प्रथम-0.057 मिलियन यूनिट

काली गंगा-द्वितीय-0.024 मिलियन यूनिट

मध्यमहेश्वर-0.118 मिलियन यूनिट

पिलंगाड-0.008 मिलियन यूनिट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com